Dhanbad News : पूजा टॉकीज के पास फुटपाथ पर चढ़कर पलटी कार, घड़ा विक्रेता जख्मी

घायल मटका विक्रेता को इलाज कराने खुद ले गया कार चालक

By NARENDRA KUMAR SINGH | May 13, 2025 1:04 AM

पूजा टॉकीज के पास एक अनियंत्रित कार (जेएच 24 सी 6338) फुटपाथ पर चढ़कर पलट गयी. इससे वहां घड़ा बेच रहा व्यक्ति जख्मी हो गया. मटके फूट गये. इसके वहां मौजूद लोगों ने कार से चालक को निकाला. कार चालक को अधिक चोट नहीं लगी थी. वह मटका विक्रेता को इलाज कराने के लिए खुद ले गया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है