Dhanbad News: बरवाअड्डा में ट्रक से टकरायी कार, चार घायल
Dhanbad News: कालूबथान से गोमो जा रहे थे कार में सवार लोग
Dhanbad News: कालूबथान से गोमो जा रहे थे कार में सवार लोगDhanbad News: बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जीटी रोड किसान चौक के पास एक बाइक को बचाने के क्रम में कार (जेएच 10 सीएस 6659) सड़क किनारे नो पार्किग में खड़े ट्रक (जीजी 04 एमजेड 9156) से जा टकरायी. इस घटना में कार में सवार बच्चा, महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार कार में सवार लोग कालूबथान से गोमो जा रहे थे. इस हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. स्थानीय लोगों ने कार में सवार लोगों को इलाज के लिए स्थानीय नर्सिंग होम ले गये, जहां डाक्टरों ने इलाज करने से मना कर दिया. सूचना मिलने पर बरवाअड्डा पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एसएनएमएमसीएच धनबाद में भर्ती कराया.
अवैध पार्किंग के कारण होते हैं हादसे :
स्थानीय लोगों का कहना है कि खरनी से पंडुकी तक सर्विस रोड व मेन रोड पर अवैध पार्किंग के कारण अक्सर सड़क हादसे होते रहते हैं. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से अवैध पार्किंग हटाने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
