Dhanbad News: एसएससी सीजीएल परीक्षा में कदाचार के आरोप में परीक्षार्थी पकड़ाया

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के इंफिनिटी डिजिटल जोन में चल रही परीक्षा में घटी घटना.

By ASHOK KUMAR | September 27, 2025 1:56 AM

बरवाअड्डा.

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के समाहरणालय के पास स्थित इंफिनिटी डिजिटल जोन में चल रही एसएससी सीजीएल परीक्षा में शुक्रवार की शाम चोरी करते बिहार के पटना जिला के सिरिया, पभेरा निवासी परीक्षार्थी आइके गुजराल को पकड़ा गया. सूचना मिलने पर बरवाअड्डा पुलिस पहुंची और उसे पकड़कर थाना ले आयी. इस संबंध में इंफिनिटी डिजिटल जोन के कर्मी विकास कुमार दूबे ने बरवाअड्डा थाना में शिकायत दर्ज की है.

आरोपी का सिस्टम हैक पाये जाने पर हुई कार्रवाई

उन्होंने पुलिस को बताया कि उक्त परीक्षार्थी एसएससी सीजीएल टियर-1 रोल नंबर 4206035544 थर्ड शिफ्ट में परीक्षा दे रहा था. छात्र का सिस्टम नंबर 095 था. जांच के दौरान उसका सिस्टम हैक पाया गया. उसे परीक्षा केंद्र से बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी गयी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार का एक गिरोह एसएससी सीजीएल परीक्षा में कदाचार कराने में सक्रिय है. पुलिस छात्र को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस संबंध में थाना प्रभारी रजनीकांत ने कहा कि परीक्षा केंद्र संचालक से लिखित में शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने के बाद नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है