BPL कोटे से नामांकन के मामले में कल धनबाद में लगेगा कैंप, आपत्ति दर्ज कराने वालों की होगी जांच

सभी आपत्ति दर्ज कराने वाले को बुलाया गया है, ताकि उनके सामने आपत्तियों की जांच की जा सके. आयोग ने 15 जुलाई तक जांच की पूरी रिपोर्ट मांगी है. नामांकन की प्रक्रिया शुरू कराने की बात कही है.

By Prabhat Khabar | July 7, 2023 1:40 PM

धनबाद के मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों की 25 प्रतिशत सीटों पर होने वाले बीपीएल कोटा से नामांकन प्रक्रिया को लेकर आठ जुलाई को मध्य विद्यालय झाड़ूडीह में शिकायत निवारण कैंप लगाया जायेगा. इसमें चयनित सूची में आयी आपत्तियों की जांच के साथ ही आवेदन करने में प्रमाण पत्रों में रह गयी खामियों को दूर करने का मौका मिलेगा. इसकी तैयारी जिला शिक्षा विभाग ने की है.

सभी आपत्ति दर्ज कराने वाले को बुलाया गया है, ताकि उनके सामने आपत्तियों की जांच की जा सके. आयोग ने 15 जुलाई तक जांच की पूरी रिपोर्ट मांगी है. नामांकन की प्रक्रिया शुरू कराने की बात कही है. शिकायतों की जांच व अन्य प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 15 टेबल लगाये जायेंगे. इसे एक बीइइओ व दो सीआरपी होंगे. आपत्ति की जांच करेंगे साथ ही उनके सामने प्रक्रिया की जायेगी. आवेदन में आये आय, जाति व अन्य प्रमाण पत्रों की जांच की व्यवस्था की जा रही है.

दिन के 11 से शाम चार बजे तक चलेगा कैंप :

कैंप की शुरुआत दिन के 11 बजे से ही जायेगी. शाम चार बजे तक चलेगा. जिला शिक्षा अधीक्षक सह आरटीइ नोडल पदाधिकारी भूतनाथ रजवार ने कहा कि विभागीय स्तर पर सभी की जांच पूर्व से ही चल रही है. कैंप में भी आपत्तियों की जांच के साथ ही कागजात में रह गये त्रुटि को सुधारने का मौका दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version