Dhanbad News: सियालदह-गांधीधाम सुपरफास्ट स्पेशल में बुकिंग शुरू
Dhanbad News: 210 रुपये से लेकर 555 रुपये तक अधिक किराया
Dhanbad News: धनबाद स्टेशन होकर चलने वाली सियालदह-गांधीधाम सुपरफास्ट स्पेशल में सीटों की बुकिंग शुरू हो गयी है. इसकी बुकिंग तेजी से हो रही है. कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस में नो-रूम है. ऐसे में यह ट्रेन लोगों के लिए राहत साबित हाेगी. नियमित ट्रेन के भाड़ा के मुकाबले अधिक राशि स्पेशल में भुगतान करना पड़ रहा है. 210 रुपये से लेकर 555 रुपये तक अधिक किराया है. 17 सितंबर से 08 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 09437 गांधीधाम – सियालदह सुपरफास्ट स्पेशल हर बुधवार को शाम 6:25 बजे गांधीधाम से रवाना होगी और शुक्रवार को शाम 4:15 बजे सियालदह पहुंचेगी. 20 सितंबर से 11 अक्तूबर तक ट्रेन नंबर 09438 सियालदह – गांधीधाम सुपरफास्ट स्पेशल हर शनिवार को सुबह 05:15 बजे सियालदह से रवाना होगी और सोमवार को 02:00 बजे गांधीधाम पहुंचेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
