Dhanbad News: इस्ट बस्ताकोला में मिला किशोर का शव, हत्या का केस दर्ज

Dhanbad News: दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

By MANOJ KUMAR | November 29, 2025 2:19 AM

Dhanbad News: वरीय संवाददाता, धनबाद. धनसार थाना क्षेत्र के इस्ट बस्ताकोला में शुक्रवार की सुबह बिजली के खंभे के नीचे 15 वर्षीय नीतीश कुमार का शव लहूलुहान अवस्था में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) नौशाद आलम के साथ धनसार थाना प्रभारी मनोहर करमाली व अन्य पुलिस कर्मी घटनास्थल पहुंचे. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि किशोर की ईंट-पत्थर से मारकर हत्या कर दी गयी है. वहीं पुलिस ने तुरंत डॉग स्क्वायड की टीम बुलायी और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस दो संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

नाना के घर में छह साल से रह रहा है मृतक नीतीश का परिवार :

नीतीश इस्ट बस्ताकोला में अपने नाना गोपाल साव के यहां रहता था. इसके साथ ही उसकी मां रिंकी देवी, पिता हीरा साव, पुत्र विजय, ओमकार व प्रिंस भी साथ रहते थे. इसके पूर्व में ये लोग हीरापुर में रहते थे. छह साल पूर्व यह परिवार यहां आकर बसा है.

सिर व नाक से निकला था खून :

मृतक नीतीश इस्ट बस्ताकोला का रहने वाला था और उसका शव उसके घर से लगभग पांच सौ मीटर की दूरी पर मिला है. उसके सिर और नाक में गंभीर चोटें आयी है. जबकि पेट में भी एक जगह जख्म के निशान हैं. पूरा चेहरा खून से सना हुआ था. हत्या पत्थरों से कूच कर किये जाने की संभावना जतायी गयी है.

मां ने लगाया चार लोगों पर हत्या का आरोप :

नीतीश की मां रिंकी देवी ने श्रीराम नगर चांदमारी के चार लोगों पर पुत्र की हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज करते हुए तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

बिजली के पोल से गिरने से मौत होने की आशंका :

धनसार थाना प्रभारी मनोहर करमाली मामले को दुर्घटना बता रहे हैं. पुलिस को संदेह है कि जिस बिजली के खंभे के नीचे नीतीश का शव मिला है, वहीं थोड़ा बगल में एक लोहा काटने वाला ब्लेड मिला है. पुलिस ने बताया कि पोल से गिरने से नीतीश की मौत हुई होगी. किसी कारण से वह पोल पर चढ़ा होगा और गिरने पर उसका सिर व नाक नीचे ईंट-पत्थर से टकराया है, जिससे खून निकला है. पुलिस ने बताया कि दूसरी वजह यह भी हो सकती है कि खंभे पर चढ़ने के क्रम में 11 हजार विद्युत प्रवाहित करंट की चपेट में आकर गिरने से उसकी मौत हुई होगी. वहीं पुलिस को घटनास्थल से लगभग सौ मीटर दूर स्थित एक सुनसान स्थान पर लोहे के बिजली का खंभा भी काट कर छुपाया हुआ मिला है.

खून से सनी मिट्टी का लिया सैंपल :

पुलिस ने घटनास्थल के पास से खून से सनी मिट्टी और शव के मुट्ठी में बंद मिट्टी का सैंपल लिया है. पुलिस ने इस सैंपल को फोरेंसिक जांच के लिए भी भेजने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है