Dhanbad News: सीएस कार्यालय के समक्ष भाजपा ने किया प्रदर्शन
चाईबासा में मासूम बच्चों को एचआइवी संक्रमित रक्त चढ़ाने व अन्य समस्याओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी महानगर एवं ग्रामीण ने सोमवार को सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया.
धनबाद.
चाईबासा में मासूम बच्चों को एचआइवी संक्रमित रक्त चढ़ाने व अन्य समस्याओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी महानगर एवं ग्रामीण ने सोमवार को सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्रवण राय एवं धनबाद ग्रामीण अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर ने की.चाईबासा की घटना झारखंड सरकार की नाकामी
पूर्व सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि चाईबासा की घटना झारखंड सरकार की नाकामी का चरम उदाहरण है. राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है और आम जनता भगवान भरोसे छोड़ दी गयी है. ऐसे में मुख्यमंत्री को तत्काल अपने स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाना चाहिए. जो भी दोषी हैं, उन्हें तत्काल सलाखों के पीछे होना चाहिए़. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजीव अग्रवाल ने कहा कि जब मासूमों की जिंदगी से खिलवाड़ हो रहा हो और सरकार मौन हो, तो यह संवेदनहीनता नहीं बल्कि अपराध है. महानगर अध्यक्ष श्रवण राय ने कहा कि भाजपा जनता की आवाज बनकर तब तक संघर्ष करेगी, जब तक दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होती है. ग्रामीण जिला अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर ने कहा कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क हर व्यवस्था धराशायी हो चुकी है. प्रदर्शन केवल आक्रोश नहीं, बल्कि जनता के विश्वास की रक्षा का संकल्प है. बाद में सिविल सर्जन आलोक विश्वकर्मा को राज्यपाल के नाम लिखित ज्ञापन सौंपा गया. उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार की विफलता के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और मांग की कि हेमंत सरकार के स्वास्थ्य मंत्री को तत्काल बर्खास्त किया जाये तथा पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा और न्याय दिलायी जाये. मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजकुमार अग्रवाल, रमेश राही, धर्मजीत चौधरी, तारा देवी, जिला महामंत्री धनेश्वर महतो, विष्णु त्रिपाठी, बलदेव महतो, पंकज सिन्हा उर्फ कुमार अमित, धरणीधर मंडल, जिला महामंत्री मानस प्रसून, निषाद, रीता यादव, नरेंद्र त्रिवेदी, अमरजीत कुमार, सूरज पासवान, अवधेश साह, किशोर मंडल, अरुण राय, योगेंद्र यादव, रंजीत सिंह, विरांची सिंह, पंकज सिन्हा, बृहस्पति पासवान, बच्चा गिरि, सूरज पासवान, कृष्णा राउत, आशीष मुखर्जी, रमेश महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
