Dhanbad News: भाजपा महानगर ने कमेटी ने मनायी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती

Dhanbad News: भाजपा सरकार आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध : पीएन सिंह

By MANOJ KUMAR | November 16, 2025 1:50 AM

Dhanbad News: वरीय संवाददाता, धनबाद. भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर भाजपा धनबाद जिला महानगर द्वारा शनिवार को पूरे दिन जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया. शुरुआत गोल बिल्डिंग के पास स्थित तिलका मांझी की प्रतिमा की सफाई, पुष्पांजलि और धूप-दीप अर्पण से हुई, जहां कार्यकर्ताओं ने जनजातीय वीरों को नमन किया. इसके बाद हीरापुर स्थित प्रियांशु होटल में संगोष्ठी आयोजित हुई.अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष सह कार्यक्रम प्रभारी वीरेंद्र हांसदा ने की. कार्यक्रम में श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. मुख्य अतिथि धनबाद के पूर्व सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि झारखंड राज्य की स्थापना का श्रेय अटल बिहारी वाजपेयी को जाता है. पहली बार केंद्र में आदिवासियों के विकास के लिए जनजातीय मंत्रालय का गठन हुआ. उन्होंने वर्तमान झारखंड सरकार पर आदिवासियों को ठगने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार उनके अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. संगोष्ठी को केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य सत्येंद्र कुमार, राजकुमार अग्रवाल, रमेश राही, पूर्व महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल व महामंत्री मानस प्रसून ने भी संबोधित किया. संचालन कुमार अमित व धन्यवाद ज्ञापन नरेंद्र त्रिवेदी ने किया. मौके पर शेखर सिंह, अजय निषाद, बंटी सोरेन, राय मनी देवी, वीरेंद्र मुर्मू, रीता यादव, सत्येंद्र मिश्रा, पंकज सिन्हा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे. शाम को बैंक मोड़ पर बिरसा मुंडा की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का समापन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है