Dhanbad News : हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत
Dhanbad News : मुआवजे के लिए शव रख कर झरिया-सिंदरी मार्ग किया घंटों जाम
Dhanbad News : जोड़ापोखर. झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग के दुर्गा मंदिर के समीप कोयला लोड हाइवा की चपेट में आने से शुक्रवार को दोपहर पौने एक बजे पाथरडीह लोको बाजार निवासी बाइक सवार युवक मो. हैदर उर्फ मोनू (30) की मौत हो गयी. घटना के मुआवजों को लेकर मृतक के परिजनों व ईदगाह मुहल्ले की महिलाओं ने झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग पर शव रख कर जाम कर दिया. घटना के बाद सुदामडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और हाइवा( जेएच 10 सीवाई- 2522) व बाइक(जेएच- 10ए- 7808) को जब्त कर थाना ले आयी. पुलिस ड्राइवर को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. सुदामडीह थाना के अवर निरीक्षक मो. अफरोज आलम , पाथरडीह थाना प्रभारी अंशु कुमार झा, गौशाला ओपी प्रभारी रवि कुमार, भौरा ओपी सौरभ सुमन, दिलीप कुमार तिवारी, झरिया अंचल के सीआइ अभय कुमार सिन्हा, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शमशेर आलम, जनता मजदूर संघ बच्चा गुट के अभिषेक सिंह, पूर्व पार्षद चंदन महतो, जुबेर खान, डॉ मसूद आलम,ममता सिंह पहुंच कर मृतक के परिवार को ढाढ़स बंधाया. मृतक की पत्नी शबनम नाज़ ने हाइवा ड्राइवर व हाइवा के खिलाफ लिखित शिकायत की है. घटना के संबंध में बताया जाता है ईदगाह मुहल्ला निवासी अफजल अंसारी का पुत्र मो. हैदर उर्फ मोनू सैलून से बाल कटवा कर अपने घर जाने के क्रम में दुर्गा मंदिर के समीप हाइवा की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया. हाइवा ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मारी और हैदर के शरीर पर चढ़ा दिया. इसके बाद हाइवा के नीचे बाइक फंस गयाी, जिसे काफी दूर तक घसीट कर ले गया. लोगों के हो-हल्ला करने पर हाइवा रोक कर ड्राइवर फरार हो गया. स्थानीय लोग घायल हैदर को उठा कर चासनाला सीएचसी ले गये, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव रख कर मुख्य मार्ग जाम कर दिया. मृतक का आठ माह का एक पुत्र है. लोगों ने कहा कि मो. हैदर जेवरात दुकान चलाता था. बताया जाता है हाइवा मालिक मेलाटांड़ निवासी मनोज महतो से मुआवजे को लेकर वार्ता की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
