Dhanbad News : टेंपो से टकराने के बाद बाइक पलटी, ट्रैक्टर ने चालक को रौंदा
Dhanbad News : टेंपो से टकराने के बाद बाइक पलटी, ट्रैक्टर ने चालक को रौंदा
Dhanbad News : कालूबथान ओपी क्षेत्र के पिंड्राहाट आदिवासी टोला के समीप बलियापुर-पतलाबाड़ी मुख्य सड़क पर गुरुवार को ट्रैक्टर की चपेट में टेंपो के आ जाने से उसमें सवार खोखरापहाड़ी मोहली टोला निवासी रामप्रसाद मोहली के पुत्र विशाल मोहली (19) की मौत हो गयी. इससे पहले घायलावस्था में स्थानीय लोगों ने उसे एसएनएमएमसीएच धनबाद भेजा, जहां के चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि विशाल अपने दो दोस्तों के साथ बाइक से कुशियारा गांव सरस्वती की मूर्ति देखने गया था. लौटने के क्रम मे चिरकुंडा से अंबोना आ रहे राशन लदा टेंपो की चपेट में बाइक आ गयी, उससे वह गिर गया, तो पीछे से आ रहे गिट्टी लदे ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया. ग्रामीणों ने ट्रैक्टर व टेंपो को रोक कर गांव में लाकर खड़ा कर दिया. ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर बैठक की. बैठक में मुखिया बालिका मुर्मू, हीरामनी टुडू व नौशाद अंसारी व अन्य शामिल थे. बैठक में मुआवजे की तौर पर ट्रैक्टर मालिक द्वारा एक लाख रुपए देने की बात पर सहमति बनी. तत्काल दाह संस्कार के लिए दस हजार रुपया मृतक के परिवार वालों को दिया गया. पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव गांव पहुंचने पर मातम पसर गया. बताया जाता है कि रामप्रसाद मोहली का एकमात्र पुत्र था. परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
