Dhanbad News: बहाली में बाइक धारकों को मिलेगी प्राथमिकता

Dhanbad News: कुमारधुबी में सात नवंबर को तीन कंपनियां लगायेंगी कैंप, 200 पदों पर होगी बहाली

By OM PRAKASH RAWANI | November 5, 2025 6:44 PM

Dhanbad News: कुमारधुबी में सात नवंबर को तीन कंपनियां लगायेंगी कैंप, 200 पदों पर होगी बहाली Dhanbad News: श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की ओर से कुमारधुबी नियोजनालय परिसर में शुक्रवार की सुबह 10 बजे से बहाली कैंप का आयोजन किया जाएगा. इसमें तीन निजी कंपनियां होंडा मोटरसाइकिल व स्कूटर, उत्कर्ष फाइनेंस बैंक व राजराय सिक्यूरेक्स कंपनी द्वारा 200 पदों पर बहाली ली जायेगी.होंडा कंपनी में असेंबली ऑपरेटर के 100 पदों पर 10वीं, 12वीं या आइटीआइ पास उम्मीदवारों की आवश्यकता है, जिनकी आयु 18 से 27 वर्ष हो. चयनित उम्मीदवारों को वेतन 15,843 से 18,252 रुपये प्रति माह के साथ अन्य सुविधाएं दी जायेंगी. उत्कर्ष बैंक में 50 ओडी कलेक्शन ऑफिसर (फील्ड वर्क) के पद हैं. इसमें 12वीं पास और वैध ड्राइविंग लाइसेंस के साथ बाइक रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. वेतन 21,545 रुपये सीटीसी, 3,000 रुपये पेट्रोल भत्ता और प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी. वहीं राजराय कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के 50 पदों के लिए 10वीं पास, 170 सेमी ऊंचाई और 58 किलोग्राम वजन वाले उम्मीदवार चाहिए. चयनित अभ्यर्थियों को 13,000 रुपये मासिक वेतन, निःशुल्क आवास, पीएफ, ईएसआइ और बीमा की सुविधा मिलेगी. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो पहले से नियोजनालय में निबंधित नहीं हैं, वे झारखंड के किसी भी नियोजनालय में निबंधन कराकर निर्धारित तिथि को पूर्वाह्न 10 बजे तक भर्ती कैंप में निबंधन करा सकते हैं. साथ में सभी मूल प्रमाण पत्र, उसकी छाया प्रतियां, पासपोर्ट साइज फोटो, बायोडाटा और नियोजनालय का वैध निबंधन कार्ड लाना अनिवार्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है