Dhanbad News : समस्याओं को ले बिजखामसं ने जीएम से की वार्ता

Dhanbad News : समस्याओं को ले बिजखामसं ने जीएम से की वार्ता

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 17, 2025 6:36 PM

Dhanbad News : बिहार जनता खान मजदूर संघ ने बिजली, पानी व मजदूर समस्याओं को लेकर गुरुवार को केन्द्रीय उपाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह के नेतृत्व में सिजुआ महाप्रबंधक सुधाकर प्रसाद से वार्ता की. वार्ता में संघ के लोगों ने तेतुलमारी के जीरो सीम, हनुमान गढ़ी में जर्जर तार बदलने, लो वोल्टेज समस्या समाधान करने, जीरो सीम में खदान का पानी बंद होने पर वैकल्पिक व्यवस्था करने, बांसजोड़ा में ओबी डंपिंग से उड़ रहे धूलकण पर रोक लगाने, तेतुलमारी कोलियरी के मजदूरों की पदोन्नति करने आदि मांगों को महाप्रबंधक के समक्ष रखा, जिसे पूरा करने का आश्वासन महाप्रबंधक ने दिया.

ये थे मौजूद

वार्ता में प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक के अलावा क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक अशोक कुमार, संघ की ओर से मंजीत राय, विक्की कुमार, अमन कुमार, औरंगजेब खान, पंकज कुमार, दिनेश कुम्हार, रामदुलारे सिंह, हरिशंकर, जुल्फीकार अंसारी, कैलाश भर, बसंत मल्लाह, सुनील राय, हीरालाल महतो, जितेन्द्र राय, धीरेंद्र कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है