Dhanbad News : बगोदर में सड़क हादसे में भौंरा के युवक की मौत
Dhanbad News : रिश्तेदार के शादी समारोह में शामिल होने गया था बगोदर
Dhanbad News : झरिया. मंगलवार की सुबह लगभग सात बजे भौंरा गौरखूंटी निवासी सब्जी विक्रेता अरुण वर्णवाल के बड़े पुत्र सुमित कुमार (23 वर्ष) की बगोदर में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. बताते चलें की सुमित रिश्तेदार की शादी समारोह में बगोदर गया था और वहीं मार्केटिंग के लिए अपनी मां बेबी देवी को बाइक से लेकर बगोदर बाजार जा रहा था. तभी एक बोलरो ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे सुमित बीच सड़क पर फेंका गया और उस पर कंटेनर वाहन चढ़ गया, जिससे मौके पर उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत उसकी मां को स्थानीय हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेबी देवी को छुट्टी दे दी गयी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद सुमित का शव परिजन को सौंप दिया. शव भौंरा गौरखूंटी खुंटी पहुंचते ही मातम पसर गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था. मृतक दो भाई व दो बहन है. शव का अंतिम संस्कार मोहलबनी श्मशान घाट पर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
