Dhanbad News : झींझीपहाड़ी में खेती का विकास करेगा बीसीसीएल, निरीक्षण
Dhanbad News : झींझीपहाड़ी में खेती का विकास करेगा बीसीसीएल, निरीक्षण
Dhanbad News : विस्थापित संघर्ष मोर्चा की पूर्व मांगों को लेकर बीसीसीएल भू-संपदा सहित प्रबंधकीय अधिकारियों ने झींझीपहाड़ी पंचायत में खेती के लिए बिजली एवं पानी को लेकर निरीक्षण किया. विस्थापित संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष सह आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव अमरदीप महतो ने कहा कि पूर्व की मांगों को लेकर झींझीपहाड़ी पंचायत एवं विस्थापित गांव न्यू केशलपुर, न्यू कांटा पहाड़ी का निरीक्षण किया गया.
चार डीप बोरिंग देने पर बनी है सहमति
उम्मीद है कि बहुत जल्द झींझीपहाड़ी पंचायत में बीसीसीएल की बिजली एवं पानी आयेगा. इसमें खेती के लिए चार डीप बोरिंग, ट्रांसफार्मर एवं एक किलोमीटर तक का तार लगाने की बातें हुई है. निरीक्षण के दौरान उपस्थित झींझीपहाड़ी के मुखिया प्रतिनिधि गणेश महतो, पूर्व उपमुखिया सतीश महतो, शंकर महतो, अमित दुबे, कार्तिक महतो, बीरू महतो, उत्तम बाउरी, उपेन्द्र विश्वकर्मा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
