Dhanbad News: बीसीसीएल ने चलाया स्वच्छता अभियान

Dhanbad News: स्वास्थ्य जांच शिविर में दर्जनों लोगों की हुई जांच

By OM PRAKASH RAWANI | October 24, 2025 12:32 AM

Dhanbad News: विशेष अभियान 5.0 के तहत बीसीसीएल की ओर से कोयला नगर मुख्यालय सहित विभिन्न क्षेत्रों में गुरुवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया. अभियान का उद्देश्य स्वच्छ, सुरक्षित और हरित वातावरण को बढ़ावा देना तथा कर्मचारियों व स्थानीय समुदाय में जिम्मेदारी और जागरूकता की भावना विकसित करना था. मुख्यालय स्तर पर कोयला नगर कॉलोनी, मानसरोवर तालाब, छठ घाट और डायमंड क्लब परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया. शहीद स्मारक चौक पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने श्रमदान कर परिसर की सफाई की. इसमें महाप्रबंधक (मानव संसाधन) कुमार मनोज, महाप्रबंधक (श्रमशक्ति नियोजन) अपूर्व कुमार मित्रा, महाप्रबंधक (प्रशासन) अर्पण घोष, विभागाध्यक्ष डीके भगत, विभागाध्यक्ष (कल्याण) किरण रानी नायक सहित कई अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे. इसी क्रम में ब्लॉक-टू और ईस्टर्न झरिया क्षेत्र में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया. कतरास क्षेत्र में कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. इसमें दर्जनों कर्मियों की स्वास्थ्य जांच की गयी. कार्यस्थल पर स्वच्छता व सुरक्षा के प्रति सजग रहने की शपथ दिलायी गयी. जीएम कुमार मनोज ने कहा कि बीसीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में यह अभियान निरंतर जारी है. इसका लक्ष्य ‘स्वच्छ, हरित और सतत बीसीसीएल’ का निर्माण है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है