Dhanbad News : आइपीओ की तैयारी में जुटी बीसीसीएल, आठ से मुंबई में होगा तीन दिवसीय रोड-शो
बीसीसीएल प्रबंधन ने तेज की मार्केटिंग रणनीति, हांगकांग, दुबई और अमेरिका में भी होंगे अंतरराष्ट्रीय रोड-शो
कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी बीसीसीएल ने लिस्टिंग प्रक्रिया तेज कर दी है. बीसीसीएल जल्द ही अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आइपीओ) बाजार में लाने की तैयारी में है. इस दिशा में कंपनी प्रबंधन ने गतिविधियों को तेज कर दिया है. सूचना के मुताबिक प्रथम चरण में कंपनी आठ सितंबर से मुंबई में तीन दिवसीय रोड शो होगा. यह रोड शो 10 सितंबर तक चलेगा. इसका उद्देश्य संभावित निवेशकों के बीच आइपीओ को लेकर जागरूकता और विश्वास बनाना है. साथ ही रोड शो के माध्यम से कंपनी बाजार की रुचि का आंकलन करेगी. दूसरे चरण में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी रोड शो की योजना बनायी गयी है. इसके तहत हांगकांग, दुबई, सिंगापुर व अमेरिका जैसे देशों में भी बीसीसीएल अपने आइपीओ का प्रचार करेगी. इन विदेशी रोड शो के माध्यम से कंपनी वैश्विक निवेशकों को आकर्षित करना चाहती है. बता दें कि बीसीसीएल ने लिस्टिंग के लिए पहले ही डीआरएचपी (ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस) दाखिल कर दिया है. कंपनी के कुल 46.5 करोड़ इक्विटी शेयर बिक्री के लिए प्रस्तावित है. वहीं संभावना जतायी जा रही है कि कंपनी नवंबर तक रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) भी दाखिल कर सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
