Dhanbad News: बीबीएमकेयू छात्रों को देगा त्रुटिरहित प्रमाण पत्र
Dhanbad News: वर्ष 2021 से 2023 के बीच पढ़ाई पूरी करने वाले 65 हजार छात्रों को मिलेगा लाभ
Dhanbad News: वर्ष 2021 से 2023 के बीच पढ़ाई पूरी करने वाले 65 हजार छात्रों को मिलेगा लाभ Dhanbad News: बीबीएमकेयू ने अपने छात्रों को त्रुटिरहित प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने की पहल शुरू की है. इसके तहत छात्रों को दिये जाने वाले प्रमाण पत्रों में उनके हिंदी और अंग्रेजी में अंकित नाम, पिता का नाम तथा उम्र से संबंधित किसी भी प्रकार की गलती नहीं होगी. इसके लिए विवि ने छात्रों के लिए अलग से एक गूगल फॉर्म जारी कर रहा है. इस फॉर्म में छात्रों को अपनी सभी जानकारियां हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में सही-सही भरनी होंगी. गूगल फॉर्म में दी गयी सूचनाओं के आधार पर प्रमाण पत्र तैयार कर जारी किये जायेंगे. वर्ष 2021 से 2023 के बीच यूजी, पीजी समेत अन्य पाठ्यक्रमों की पढ़ाई पूरी करने वाले 65 हजार छात्रों को इसका लाभ मिलेगा. विवि प्रशासन का मानना है कि इस व्यवस्था से भविष्य में प्रमाण पत्रों में त्रुटियों की संभावना खत्म होगी और छात्रों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
