Dhanbad News: बीबीएमकेयू में पीजी नामांकन के लिए स्पेशल ड्राइव का मौका

Dhanbad News: डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से वंचित अभ्यर्थियों को 18 से 22 दिसंबर तक मिलेगा अवसर

By ASHOK KUMAR | December 17, 2025 3:02 PM

Dhanbad News: वरीय संवाददाता, धनबाद. बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) ने पीजी सत्र 2025–27 में नामांकन से वंचित रह गये अभ्यर्थियों के लिए एक बार फिर अवसर प्रदान किया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने पीजी पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए स्पेशल ड्राइव चलाने का निर्णय लिया है. यह स्पेशल ड्राइव उन अभ्यर्थियों के लिए है, जिनका नाम पूर्व में जारी प्रथम चयन सूची या मेरिट सूची में शामिल था, लेकिन किसी कारणवश वे निर्धारित तिथि तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन नहीं करा सके थे.

18 से 22 दिसंबर तक होगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन :

जारी अधिसूचना के अनुसार स्पेशल ड्राइव के तहत संबंधित विभागों में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 18 से 22 दिसंबर 2025 तक चलेगी. जिन अभ्यर्थियों का सत्यापन पूरा होगा, उन्हें पीजी पाठ्यक्रमों में नामांकन का अवसर दिया जायेगा. यदि स्पेशल ड्राइव के लिए प्राप्त आवेदनों की संख्या उपलब्ध सीटों से अधिक होती है, तो 23 दिसंबर को अंतिम मेरिट सूची प्रकाशित की जायेगी.

इन कॉलेजों और विभागों में मिलेगा मौका :

विश्वविद्यालय विभागों में कॉमर्स, आर्ट एंड कल्चर, मैनेजमेंट स्टडीज, फिजिक्स, बॉटनी, केमिस्ट्री, कंप्यूटर साइंस, इकोनॉमिक्स, एनवायरमेंटल साइंस, डिजास्टर मैनेजमेंट, फॉरेन लैंग्वेज, जियोलॉजी, हिंदी, होम साइंस, लाइफ साइंस, मैथेमेटिक्स, फिलॉसफी, साइकोलॉजी, संस्कृत, सोशियोलॉजी, उर्दू और जूलॉजी विषयों के लिए स्पेशल ड्राइव की अनुमति दी गयी है.इसके अलावा एसएसएलएनटी महिला कॉलेज, धनबाद में कॉमर्स, हिस्ट्री और पॉलिटिकल साइंस, आरएसपी कॉलेज झरिया में कॉमर्स तथा बीएस सिटी कॉलेज बोकारो में हिस्ट्री और मैथेमेटिक्स विभाग शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है