Dhanbad News: जनवरी में आठ परीक्षाएं आयोजित करेगा बीबीएमकेयू
Dhanbad News: एलएलबी व बीए-एलएलबी की छह परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरने की तिथि जारी
Dhanbad News: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) का परीक्षा विभाग द्वारा जनवरी माह में आठ परीक्षाएं आयोजित की जायेगी. इसमें यूजी सेमेस्टर फोर (सत्र 2023-27) और पीजी सेमेस्टर तीन (सत्र 2024-26) के साथ एलएलबी व बीए-एलएलबी की परीक्षाएं भी शामिल हैं. परीक्षा विभाग ने एलएलबी व बीए-एलएलबी के संबंधित सेमेस्टरों के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है. एलएलबी सेमेस्टर-दो (2024-27), बीए एलएलबी सेमेस्टर-दो (2024-29), एलएलबी सेमेस्टर-सिक्स (2022-25), बीए एलएलबी सेमेस्टर-सिक्स (2022-27), बीए एलएलबी सेमेस्टर-नाइन (2020-25) और बीए एलएलबी सेमेस्टर-टेन (2019-24) के लिए बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने और जमा करने की तिथि सात से 13 जनवरी तक निर्धारित की गयी है. वहीं 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म 14 से 15 जनवरी 2026 तक भरे और जमा किये जायेंगे.
जनवरी में जारी होंगे आठ परीक्षाओं के रिजल्ट
बीबीएमकेयू का परीक्षा विभाग दिसंबर माह में हुई आठ परीक्षाओं का रिजल्ट जनवरी में जारी करेगा. सभी परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अंतिम चरण में है. जिन परीक्षाओं का रिजल्ट जारी होगा, उनमें बीएड सेमेस्टर दो (सत्र 2024-26), बीएड सेमेस्टर दो (स्पेशल परीक्षा ओल्ड), बीएड सेमेस्टर फोर (2023-25), एमएड सेमेस्टर दो (सत्र 2024-26), एमएड सेमेस्टर चार (सत्र 2023-25), बीएससी नर्सिंग संपूरक परीक्षा, एमबीबीएस सेकेंड प्रोफेशनल (सत्र 2024-26) और यूजी सेमेस्टर दो (सत्र 2024-28) शामिल हैं. परीक्षा नियंत्रक डॉ डीके सिंह ने बताया कि रिजल्ट जारी करने की तैयारी चल रही है और इसी माह रिजल्ट घोषित किये जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
