Dhanbad News: बीबीएमकेयू ने जारी किया एग्जिट प्लान, छह तक आवेदन का मौका

Dhanbad News: स्नातक कोर्स बीच में छोड़ने वाले विद्यार्थियों के लिए तय किये गये क्रेडिट मानक

By OM PRAKASH RAWANI | October 31, 2025 8:59 PM

Dhanbad News: स्नातक कोर्स बीच में छोड़ने वाले विद्यार्थियों के लिए तय किये गये क्रेडिट मानकDhanbad News: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) ने चार वर्षीय स्नातक कोर्स से बीच में एग्जिट करने का प्लान जारी कर दिया है. विवि के एडमिशन सेल ने एग्जिट करने के इच्छुक छात्रों के लिए विशेष फॉर्म जारी किया है. इस योजना के तहत छात्रों को स्नातक कोर्स के विभिन्न स्तरों पर एग्जिट करने के लिए निर्धारित क्रेडिट मानकों का पालन करना होगा. एग्जिट के इच्छुक छात्रों को छह नवंबर तक आवेदन फॉर्म भरना होगा. आवेदन के समय कॉलेज का नाम, विभाग, रोल नंबर, नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर और एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (एबीसी) आइडी देना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही प्रत्येक सेमेस्टर की मार्कशीट की प्रति संलग्न करनी होगी. आवेदन करने वाले छात्रों के पास किसी भी प्रकार का बैकलॉग नहीं होना चाहिए. फॉर्म जमा करने के बाद उसे संबंधित विभागाध्यक्ष और कॉलेज प्राचार्य द्वारा सत्यापित किया जायेगा.

हर स्तर पर मिलेगा अलग प्रमाण पत्र

एक वर्ष (दो सेमेस्टर) की पढ़ाई के बाद कोर्स छोड़ने वाले छात्रों को 40 क्रेडिट के आधार पर मूल्यांकन किया जायेगा और उन्हें सर्टिफिकेट मिलेगा. दो वर्ष (चार सेमेस्टर) में पढ़ाई छोड़ने वालों को 80 क्रेडिट के आधार पर डिप्लोमा का प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा. तीन वर्ष (छह सेमेस्टर) की पढ़ाई के बाद छोड़ने वाले छात्रों को 120 क्रेडिट के आधार पर स्नातक की डिग्री दी जायेगी. वहीं, चार वर्ष (आठ सेमेस्टर) पूरे करने वाले छात्रों को ऑनर्स या रिसर्च डिग्री का प्रमाण पत्र दिया जायेगा.

पीजी (सत्र 2025-27) में नामांकन प्रक्रिया जल्द

बीबीएमकेयू प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पीजी (सत्र 2025-27) में नामांकन प्रक्रिया, स्नातक एग्जिट प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद शुरू की जायेगी. उम्मीद है कि यह प्रक्रिया 15 नवंबर तक प्रारंभ हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है