Dhanbad News: युवा महोत्सव ‘अंतर्नाद-2025’ के लिए प्रायोजक ढूंढ रहा बीबीएमकेयू

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय प्रशासन युवा महोत्सव ‘अंतर्नाद-2025’ के आयोजन के लिए प्रायोजक खोज रहा है.

By ASHOK KUMAR | November 23, 2025 2:18 AM

विश्वविद्यालय धनबाद में कार्यरत विभिन्न पीएसयू और उन बैंकों को प्रस्ताव भेज रहा है, जिनमें विश्वविद्यालय के खाते संचालित हैं. अधिकारियों के अनुसार पहली बार युवा महोत्सव के लिए प्रायोजक तलाशने की पहल की गयी है. इससे पहले यह आयोजन विवि अपने स्तर पर करता था.

विश्वविद्यालय अधिकारियों ने बताया कि युवा महोत्सव का आयोजन खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए छात्रों से लिये जाने वाले शुल्क से किया जाता है. हालांकि फंड की कमी को देखते हुए इस वर्ष प्रायोजकों से सहायता लेने का निर्णय लिया गया है. विवि प्रशासन ने इस प्रायोजन के माध्यम से लगभग एक करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है.

पीके रॉय कॉलेज को मिल सकती है मेजबानी

अधिकारियों के अनुसार इस वर्ष ‘अंतर्नाद-2025’ की मेजबानी पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज को दी जा सकती है. कॉलेज प्रशासन को इस संबंध में मौखिक सूचना दे दी गयी है. अब तक पीके रॉय कॉलेज को एक बार भी युवा महोत्सव की मेजबानी नहीं मिली है. कॉलेज प्रशासन भी मेजबानी को लेकर उत्साहित है.

जनवरी में होगा आयोजन

इस वर्ष युवा महोत्सव का आयोजन जनवरी में प्रस्तावित है. संभवत: यह कार्यक्रम जनवरी के दूसरे सप्ताह में आयोजित होगा. यह आयोजन जोनल युवा महोत्सव से पहले होगा. इस वर्ष जोनल युवा महोत्सव उड़ीसा में 27 से 31 जनवरी 2026 तक आयोजित होगा. जबकि राष्ट्रीय युवा महोत्सव चेन्नई में मार्च में आयोजित होगा. वहीं विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 26 दिसंबर को आयोजन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है