Dhanbad News : बैंकमोड़ थानेदार बोले- अभिभावकों की अनुमति के बगैर नाबालिगों काे कमरा देने पर होगी कार्रवाई

बैठक में होटल व लॉज संचालकों को बैंकमोड़ थाना प्रभारी ने दिया निर्देश- ग्राहकों का वैध पहचान पत्र लेकर ही दें कमरा

By NARENDRA KUMAR SINGH | May 26, 2025 12:52 AM

धनबाद में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कई तरह के उपाय कर रही है. इसी क्रम में रविवार को बैंकमोड़ थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बैंकमोड़ थाना क्षेत्र के सभी होटल व लॉज संचालकों के साथ बैठक की. उन्होंने ग्राहकों का वैध पहचान पत्र रखने का निर्देश दिया. बैठक में बैंकमोड़ थाना क्षेत्र के डेढ़ दर्जन से ज्यादा होटल व लॉज संचालक शामिल हुए.

उचित स्टोरेज के साथ लगायें सीसीटीवी कैमरा :

बैठक के दौरान इंस्पेक्टर ने सभी होटल व लॉज संचालकों को निर्देश दिया कि आगंतुकों की पूरी डिटेल होटल रजिस्टर में दर्ज करने के साथ उनका वैध पहचान पत्र भी अनिवार्य रूप से रखें. सभी होटल संचालक प्रतिदिन पूर्वाह्न 11 बजे तक आगंतुकों की विवरणी पहचान पत्र के साथ थाना में अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायें. बिना वैध पहचान पत्र के किसी भी व्यक्ति को होटल में कमरा उपलब्ध नहीं करायें. होटल का सीसीटीवी कैमरा उचित स्टोरेज के साथ कार्यशील होना चाहिए. प्रत्येक होटल संचालक मुख्य सड़क की ओर रुख करके दो सीसीटीवी कैमरा लगाना सुनिश्चित करेंगे. किसी भी आगंतुक की स्थिति संदिग्ध लगने पर निर्भीक होकर इसकी सूचना थाना को उपलब्ध करायेंगे. बिना वैध लाइसेंस के होटलों में मदिरा सेवन पूर्णतः प्रतिबंधित है, इसका अनुपालन सुनिश्चित करेंगे. नाबालिग बच्चों को बिना उनके अभिभावक के अनुमति का कमरा उपलब्ध नही करायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है