Dhanbad News: झरिया-सिंदरी मार्ग पर सुराटांड़ के पास बन गोफ, दहशत

Dhanbad News: लोदना एरिया के एजीएम सहित अधिकारियों ने लिया स्थिति का जायजा

By OM PRAKASH RAWANI | November 3, 2025 1:36 AM

Dhanbad News: झरिया-सिंदरी मार्ग पर लोदना क्षेत्र के सुराटांड़ के पास एक फीट व्यास का गोफ बन गया है. गोफ से गैस रिसाव हो रहा है. इससे स्थानीय लोगों व मार्ग से आवागमन करने वाले लोगों में दहशत है. घटना की सूचना पाकर भाजपा व कांग्रेस नेताओं के अलावा बीसीसीएल लोदना एरिया के एजीएम परवेज आलम पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने गोफ स्थल की बैरिकेडिंग करा दी है. शाम में प्रबंधन द्वारा बालू व ओबी गिरा कर गोफ की भरायी करा दी. हालांकि स्थानीय लोगों ने गोफ की भराई में लापरवाही का आरोप लगाया है.

लगातार हो रहीं घटनाएं :

लोगों ने बताया कि इलाके में गोफ बनने की घटनाएं लगातार हो रही है. प्रबंधन द्वारा गोफ की भराई के नाम पर लीपापोती की जा रही है. यही स्थिति रही, तो बड़ा हादसा हो सकता है. लोदना क्षेत्र के कुजामा व जयरामपुर आउटसोर्सिंग का ओबी बनियाहीर के समीप डंप किया जा रहा है. इसके चलते जमीन पर भार बढ़ने से दरार पड़ रही है.

धनबाद, बोकारो और बंगाल को जोड़ती है सड़क

झरिया-सिंदरी सड़क बोकारो, जमशेदपुर, पश्चिम बंगाल को धनबाद से जोड़ती है. यह एनएच 218 के अंतर्गत है. सूचना मिलते ही बीसीसीएल अधिकारी, भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजकुमार अग्रवाल, कांग्रेस वरीय नेता शमशेर आलम, अर्जुन विश्वकर्मा, झरिया नगर अध्यक्ष अवधेश साव, उमेश यादव, भाजपा के मंडल मंत्री राहुल सिंह ने घटना स्थल का जायजा लिया.

झरिया विधायक ने लोदना जीएम से की बात

इधर, घटना को लेकर झरिया विधायक रागिनी सिंह ने दूरभाष पर लोदना जीएम से बात कर स्थिति से अवगत कराया है. एजीएम परवेज आलम ने कहा कि उक्त स्थल पर कोयला खनन का काम पहले चला था. इलाका अग्नि प्रभावित होने के कारण जमीन धंस रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है