Dhanbad News : बाघमारा थाना का बनेगा स्मार्ट भवन, करायी गयी मापी

Dhanbad News : बाघमारा थाना का बनेगा स्मार्ट भवन, करायी गयी मापी

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 19, 2025 5:33 PM

Dhanbad News : बाघमारा थाना में स्मार्ट भवन निर्माण के लिए मार्ग प्रशस्त हो गया है. शनिवार को बाघमारा अंचल के अमीन लक्ष्मण प्रसाद मेहता ने इस संबंध में जमीन की मापी की. स्मार्ट थाना भवन निर्माण के लिए वर्तमान में कम से कम लंबाई 100 फीट एवं चौड़ाई 100 फीट की आवश्यकता है. थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद ने बताया कि थाना परिसर में स्मार्ट भवन एवं सिरिश्ता बनाने के लिए पर्याप्त भूमि है. पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड, झारखण्ड, रांची के अभियंता के सूचनानुसार बाघमारा थाना परिसर में उपलब्ध भूमि का अंचल अमीन द्वारा मापी करवा कर उक्त भूमि का खाता नम्बर, प्लॉट नम्बर उपलब्ध कराने के लिए भू मापी करायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है