Dhanbad News : खरखरी पंचायत की समस्याओं को ले गोविंदपुर जीएम से मिले बाघमारा विधायक

Dhanbad News : खरखरी पंचायत की समस्याओं को ले गोविंदपुर जीएम से मिले बाघमारा विधायक

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 7, 2025 12:18 AM

Dhanbad News : खरखरी पंचायत की ज्वलंत समस्याओं को लेकर बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने बुधवार को बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक केके सिंह से मुलाकात कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की. विधायक ने बैठक के दौरान क्षेत्र में लो वोल्टेज, नियमित जलापूर्ति की कमी व खरखरी दुर्गा मंदिर के पास जर्जर सड़क की गंभीर स्थिति को उठाया. विधायक श्री महतो ने कहा कि खरखरी पंचायत के लोग लंबे समय से बुनियादी सुविधाओं के लिए जूझ रहे हैं. लो वोल्टेज के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रहती है. दुर्गा मंदिर के पास की सड़क इतनी खराब हो चुकी है कि लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है. विधायक के आग्रह पर महाप्रबंधक ने आश्वस्त किया कि खरखरी कोलियरी कार्यालय से नारायण धौड़ा तक पीसीसी पथ के निर्माण के लिए गुरुवार को अभियंता भेजकर स्थल निरीक्षण कराया जायेगा. एक सप्ताह के भीतर 750 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाया जायेगा. मौके पर बंटी बाउरी, चंद्रशेखर पासवान, मुन्ना पासवान, मुक्तेश्वर पासवान, फूलेंद्र पासवान, अमित सिंह, अनुज भारती, बॉबी पासवान, संतोष पासवान, नारायण बाउरी, विक्की पासवान, विशाल बाउरी, राहुल पासवान, विनोद बाउरी, किशोर बाउरी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है