Dhanbad news: कारीगरों, शिल्पकारों के लिए केंदुआ में जागरूकता कार्यक्रम

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत कारीगरों और शिल्पकारों को सशक्त बनाने के लिए केंदुआ हटिया स्थित सामुदायिक भवन में बुधवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 1:56 AM

केंदुआ.

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत कारीगरों और शिल्पकारों को सशक्त बनाने के लिए केंदुआ हटिया स्थित सामुदायिक भवन में बुधवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह आयोजन एमएसएमई धनबाद की ओर से किया गया. इसमें प्रमुख रूप से जिला उद्योग केंद्र धनबाद के जीएम राजेंद्र प्रसाद ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य परंपरागत व्यवसाय करनेवाले आर्थिक रूप से कमजोर और हुनरमंद कारीगरों को सशक्त बनाना है. एमएसएमई के सहायक निदेशक सुजीत कुमार ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की जानकारी दी. कहा कि इसमें 18 ट्रेड्स जैसे कारपेंटर, सोनार, दर्जी, मिस्त्री, नाई, लोहार, धोबी, खिलौना बनानेवाले, मूर्तिकार आदि के लिए पंजीकरण किया जा सकता है. इसके तहत कारीगरों को तीन लाख रुपये तक का बिना जमानत ऋण मिलेगा और प्रशिक्षण के दौरान 500 रुपये प्रतिदिन का भत्ता, 15,000 रुपये तक का उपकरण अनुदान भी प्रदान किया जायेगा. योजना का उद्देश्य पूरे भारत में 30 लाख कारीगरों को जोड़ने का है. अग्रणी जिला प्रबंधक अमित कुमार ने योजना की पात्रता संबंधी दिशा-निर्देश दिये. संचालन एमएसएमई धनबाद के सहायक डायरेक्टर सुजीत कुमार व यंग प्रोफेशनल कुणाल ने किया. जागरूकता अभियान में लगभग दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने पंजीकरण कराया और योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन किया. कार्यक्रम में सीएससी जिला प्रबंधक मो अंजर, सुनील कुमार, वार्ड 12 के पार्षद प्रतिनिधि गोविंद राउत, बीआरपी रेखा रानी सिंह आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है