Dhanbad News: रन फॉर दौड़ में अवधेश व लक्ष्मी ने मारी बाजी

Dhanbad News: डीएवी पब्लिक स्कूल सिजुआ में हुआ आयोजन

By OM PRAKASH RAWANI | October 13, 2025 1:22 AM

Dhanbad News: बांस कपुरिया स्थित टाटा डीएवी सिजुआ में रविवार को रन फॉर फन दौड़ का आयोजन किया गया. इसमें 26 छात्र और 13 छात्राओं ने हिस्सा लिया. दौड़ में अवधेश कुमार महतो, अनिकेत यादव और श्लोक कुमार महतो ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया. छात्राओं में लक्ष्मी कुमारी, हंसिका कुमारी और प्रिया कुमारी ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. प्रतिभागियों को प्राचार्य चंद्राणी बनर्जी, जोगता के पुलिस पदाधिकारी राजकुमार महतो, अरुण कुमार प्रमाणिक ने रवाना किया.

डीएवी महुदा के बच्चों ने भी लगायी दौड़

डीएवी महुदा में रविवार को रन फॉर फन (सेमी मैराथन दौड़) का आयोजन किया गया. इसमें छठी से दसवीं तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. महुदा थानेदार ललित रंजन भगत ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया. दौड़ में प्रथम अमन कुमार महतो, द्वितीय चंदन कुमार रवानी तथा तृतीय रणवीर कुमार पासवान रहे. छात्राओं में प्रथम संगीता कुमारी, द्वितीय सोनाक्षी कुमारी तथा तृतीय सोनाक्षी महतो रहीं. प्रशिक्षक सोनू कुमार के नेतृत्व में यह आयोजन हुआ. मौके पर प्रधानाचार्य शुभाशीष चट्टोराज, शिक्षक अंजनी कुमार मिश्रा, प्रभाष कुमार सिंह, विक्रम कुमार, रेणु कुमारी, अनुश्री श्रेष्ठा, भानु सिंह, उपेंद्र कुमार ठाकुर आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है