Dhanbad News: अस्वस्थ मां ने पांच माह की बेटी का गला दबाकर किया हत्या का प्रयास

Dhanbad News: बच्ची को गंभीर हालत में देर रात एसएनएमएमसीएच में कराया गया भर्ती

By OM PRAKASH RAWANI | December 25, 2025 2:24 AM

Dhanbad News: धनबाद में मानसिक अस्वस्थ एक महिला ने अपनी ही पांच माह की मासूम बेटी का गला दबाकर हत्या का प्रयास किया. देर रात बच्ची को गंभीर हालत में एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सकों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है. परिजनों के अनुसार लंबे समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ है. उसे दौरे पड़ता रहता है. बुधवार की देर उसे दौरा पड़ा और उसने बच्ची का गला दबाने का प्रयास किया. किसी तरह परिजनों से बच्ची को उससे छुड़ाया और तत्काल अस्पताल पहुंचाया. जिससे उसकी जान बच सकी. एसएनएमएमसीएच के चिकित्सकों ने के अनुसार बच्ची की हालत फिलहाल स्थिर है और उसे ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.

पहले भी कर चुकी है बच्ची की हत्या का प्रयास

परिवार के लोगों ने बताया कि यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी महिला अपनी बच्ची का गला दबाकर उसे मारने का प्रयास कर चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है