Dhanbad News : चालक को घायल कर ट्रैक्टर छीनने का प्रयास, एक गिरफ्तार

Dhanbad News : कालूबथान ओपी के खोखरा पहाड़ी की घटना, अपराधियों की दो बाइक जब्त

By ARINDAM CHAKRABORTY | October 31, 2025 9:52 PM

Dhanbad News : कालूबथान ओपी क्षेत्र के खोखरा पहाड़ी पंचायत के समीप जागृति उच्च विद्यालय से गुलियारडीह जाने वाले पतलाबाड़ी-बलियापुर के मुख्य सड़क पर गुरुवार की देर रात अपराधियों ने चालक को मारपीट कर घायल कर ट्रैक्टर छीनने का प्रयास किया. इस दौरान ग्रामीणों ने एक अपराधी को धर दबोचा और उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने चालक ललन महतो की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार अपराधी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.

क्या है मामला :

घटना के संबंध में बताया जाता है कि निरसा निवासी कन्हाई कुमार मांझी का ट्रैक्टर लेकर खोखरापहड़ी निवासी चालक ललन महतो गुरुवार की रात लगभग बारह बजे खोखरापहड़ी से तालबेड़िया जा रहा था. इसी दौरान खोखरा पहाड़ी के समक्ष दो बाइकों पर सवार छह अपराधियों ने ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक तेज गति से ट्रैक्टर को लेकर भागने लगा. इसके बाद बाइक सवार अपराधियों ने पीछा कर गुलियारडीह के समीप ट्रैक्टर को पकड़ लिया और ट्रैक्टर की चाबी छीन ली. इसके बाद अपराधियों ने चालक को मारपीट कर उसके पॉकेट से 31 सौ रुपये भी छीन लिया और ट्रैक्टर लेकर भागने का प्रयास करने लगे. इस दौरान हो हल्ला सुन काफी संख्या में ग्रामीणों को जुटते देख सभी अपराधी भागने लगे, लेकिन लोगों ने एक अपराधी को पकड़ लिया और सूचना पर पहुंची कालूबथान पुलिस को सौंप दिया. ओपी प्रभारी नितेश मिश्रा द्वारा पूछताछ में पकड़े गये युवक ने अपना नाम शनिचर मुर्मू व सोमाईडीह गांव निवासी बताया. साथ ही उसने बताया कि उसके साथ खोखरापहाड़ी निवासी खुश गोराईं, लव गोराईं, विधान गोराईं, कृष्णा मुर्मू भी घटना को अंजाम देने में शामिल थे. पुलिस ने ट्रैक्टर सहित अपराधियों की दो बाइक जब्त कर ली है. पुलिस ने पूछताछ के बाद शनिचर मुर्मू को जेल भेज दिया. पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का का प्रयास कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है