Dhanbad News : अपराधियों ने कोलियरी कर्मियों को बंधक बना कर लोहा लूटने का किया प्रयास

Dhanbad News : इसीएल मुगमा क्षेत्र की बैजना कोलियरी की घटना

By MANOJ KUMAR | October 22, 2025 1:19 AM

Dhanbad News : निरसा. इसीएल मुगमा क्षेत्र की बैजना कोलियरी में कार्यरतकर्मी की सजगता से कोलियरी से लाखों रुपये का लोहा लूटने से बच गया. बताया जाता है कि रविवार की देर रात लगभग तीन बजे 40-45 की संख्या में हथियारों से लैस अपराधियों ने बैजना 29 नंबर खदान में धावा बोल दिया. अपराधियों ने हथियारों के बल पर इसीएलकर्मी अंकित कुमार ठाकुर, मोहन गिरि सहित अन्य कर्मियों को बंधक बना लिया. साथ ही, अंकित ठाकुर का बैग व मोहन गिरि का मोबाइल भी छीन लिया. इसके बाद अपराधियों ने कोलियरी गोदाम व अन्य जगहों से लोहा उठाने लगा. इसी दौरान एक कर्मी ने छिपकर मैनेजर संदीप कुमार को दूरभाष मामले की जानकारी दी. मैनेजर श्री कुमार ने तुरंत एरिया सिक्योरिटी को सूचना दी. सूचना मिलते ही एरिया सिक्योरिटी टीम दस मिनट के अंदर वहां पहुंच गयी. टीम को देखते ही सभी अपराधी जंगल के रास्ते भाग निकला. मैनेजर श्री कुमार ने कहा कि अपराधी कोई सामान नहीं ले जा पाया. इस संबंध में निरसा थाना में ऑनलाइन मामला दर्ज कराया गया है. वहीं कर्मियों का कहना था कि 29 नंबर खदान से महज 25 मीटर की दूरी पर ही सीआइएसफ कैंप है, जो कर्मियों द्वारा हल्ला करने के बाद भी नहीं पहुंचा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है