Dhanbad News : दोनों बच्चों का शव पहुंचते ही एलाकेंद्र गांव में मचा कोहराम

Dhanbad News : गुरुवार को कुएं में गिरने से बच्चों को हो गयी थी मौत

By MANOJ KUMAR | November 15, 2025 12:35 AM

Dhanbad News : कालूबथान. कालूबथान ओपी क्षेत्र के एलाकेंद गांव में कुएं में गिरने से गुरुवार को दो मासूम बच्चों रकी मौत हो गई थी. शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद उनका शव गांव में पहुंचते ही मातम पसर गया. विधवा महिला सुकुरमनी सोरेन की तीन साल बेटी पल्लवी सोरेन एवं उसके भाई मंगल हेंब्रम के साढ़े चार साल का बेटा मनदीप हेंब्रम का शव शुक्रवार की शाम करीब चार बजे गांव पहुंचते ही चीत्कार से माहौल गमगीन हो उठा. सुकुरमनी का अब इस दुनिया में कोई नहीं रहा. वहीं घटना की सूचना पर केलियासोल सीओ अशोक कुमार सिन्हा पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और ढांढस बंधाया. तत्काल अंतिम संस्कार के लिए पांच हजार रुपया दिया गया. इधर, सुकुरमुनी के भाई हड़ाम हेंब्रम की पत्नी काे प्रसव हुआ है. वह एसएनएमएमसीएच धनबाद में भर्ती है. घटना की जानकारी उसे नहीं दी गयी है. पारंपरिक आदिवासी रीति रिवाज के साथ दोनों बच्चों के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है