Dhanbad News : धनबाद की आराध्या और रितु का राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चयन

Dhanbad News : ताइक्वांडो चैंपियनशिप में झारखंड राज्य का करेंगी प्रतिनिधित्व

By MANOJ KUMAR | June 15, 2025 2:29 AM

Dhanbad News : जिले की दो प्रतिभाशाली ताइक्वांडो खिलाड़ी आराध्या पांडे और रितु कुमारी का चयन राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए किया गया है.. दोनों खिलाड़ी आगामी 42वीं नेशनल जूनियर क्यूरगी व 39वीं नेशनल सब-जूनियर क्यूरगी ताइक्वांडो चैंपियनशिप में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी. यह प्रतियोगिता 23 से 25 जून के बीच हरिद्वार (उत्तराखंड) में होगी. खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री रमा सिन्हा, समाजसेवी कुंभनाथ सिंह, कोच विशाल कुमार पंडित, भवानी कुमार चौहान, रोटी बैंक के अध्यक्ष रवि शेखर, यमुना कुमार पासवान, राहुल चौहान आदि ने बधाई दी. कोच विशाल कुमार ने बताया कि आराध्या और रितु ने जिला व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए यह स्थान प्राप्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है