Dhanbad News : तीन लॉ कॉलेजों समेत नौ डिग्री कॉलेजों की संबद्धता नवीनीकरण के प्रस्ताव को मिली मंजूरी

Dhanbad News : बीबीएमकेयू मेंडीएसडब्ल्यू की अध्यक्षता में हुई संबद्धता समिति की बैठक

By MANOJ KUMAR | April 13, 2025 2:36 AM

Dhanbad News : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में शनिवार को डीएसडब्ल्यू डॉ पुष्पा कुमारी की अध्यक्षता में हुई संबद्धता समिति की बैठक में तीन लॉ कॉलेजों के बीए-एलएलबी पाठ्यक्रम, चार संध्याकालीन कॉलेजों और पांच डिग्री कॉलेजों की संबद्धता नवीनीकरण के प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी. मंजूरी प्राप्त लॉ कॉलेजों में धनबाद लॉ कॉलेज, इमामुल हई खान लॉ कॉलेज बोकारो और असर्फी लॉ कॉलेज शामिल हैं. इन कॉलेजों के बीए-एलएलबी कोर्स की संबद्धता एक सत्र के लिए नवीनीकृत करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी. साथ ही, एनपी संध्याकालीन कॉलेज बोकारो, बोकारो थर्मल संध्याकालीन कॉलेज, शमसुल हक संध्याकालीन कॉलेज और तैयब मेमोरियल संध्याकालीन कॉलेज के संबद्धता नवीनीकरण प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गयी. इसके अतिरिक्त, पांच डिग्री कॉलेज, जो वर्तमान में अस्थायी संबद्धता प्राप्त हैं और जिनकी संबद्धता इस वर्ष समाप्त हो रही है, उनके प्रस्तावों की समीक्षा के उपरांत नवीनीकरण की मंजूरी दी गयी.

अब राज्य सरकार को भेजा जायेगा प्रस्ताव :

अब विश्वविद्यालय द्वारा इन सभी कॉलेजों के नवीनीकरण प्रस्तावों को राज्य सरकार को भेजा जायेगा. राज्य सरकार से अंतिम स्वीकृति मिलने के बाद संबंधित कॉलेजों को संबद्धता प्रदान की जायेगी. बैठक में प्रॉक्टर डॉ कौशल कुमार, रजिस्ट्रार डॉ डीके सिंह सहित सभी डीन एवं अन्य समिति सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है