Dhanbad News: एसएनएमएमसीएच में एंटी रेबिज वैक्सीन का स्टॉक खत्म, लौटाये जा रहे मरीज

Dhanbad News: डॉग बाइट के शिकार मरीजों की बढ़ी परेशानी, अस्पताल प्रबंधन ने जिला स्वास्थ्य विभाग से मांगा स्टॉक

By OM PRAKASH RAWANI | November 6, 2025 1:25 AM

Dhanbad News: एसएनएमएमसीएच में एंटी रेबिज वैक्सीन (एआरवी) का स्टॉक बुधवार को खत्म हो गया है. दोपहर के बाद एआरवी इंजेक्शन लेने पहुंचे मरीजों को लौटा दिया गया. इससे करीब 50 से ज्यादा मरीजों को बुधवार को एआरवी का इंजेक्शन नहीं लग पाया. बता दें कि एसएनएमएमसीएच में प्रतिदिन औसतन 200 से 300 मरीज कुत्ते, बिल्ली, सियार, बंदर आदि जानवरों के काटने के बाद एआरवी इंजेक्शन लेने पहुंचते हैं. एआरवी का स्टॉक खत्म होने से मरीजों के समक्ष परेशानी खड़ी हो गयी है. सबसे चिंता की बात यह है कि अस्पताल प्रबंधन की ओर से अब तक एआरवी की आपूर्ति के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी है. अस्पताल सूत्रों के अनुसार टेंडर जारी करने और आपूर्ति में कम से कम दो से तीन सप्ताह का समय लगता है. हालांकि, इस समस्या को देखते हुए एसएनएमएमसीएच प्रबंधन ने जिला स्वास्थ्य विभाग से एआरवी इंजेक्शन उपलब्ध कराने की मांग की है.

जानवरों के काटने की घटनाएं बढ़ी

पिछले कुछ सप्ताह में जानवरों के काटने की घटनाओं में वृद्धि हुई है. बरसात के बाद और त्योहार के मौसम में सड़क पर घूमने वाले कुत्तों की संख्या बढ़ने से मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. ऐसे में अस्पताल में एआरवी इंजेक्शन खत्म होने से इन मरीजों के समक्ष संकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. अस्पताल प्रबंधन ने एआरवी की आपूर्ति के लिए प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने की बात कही है.

जानवरों के काटने पर 24 घंटे के अंदर इंजेक्शन लेना जरूरी

रेबिज एक ऐसा संक्रमण है, जो एक बार शरीर में फैलने पर लगभग असाध्य हो जाता है. समय पर वैक्सीन नहीं लेने पर मरीज की जान तक चली जाती है. विशेषज्ञों के अनुसार किसी भी जानवर के काटने पर 24 घंटे के अंदर एआरवी का पहला डोज लेना जरूरी होता है. ऐसे में इंजेक्शन की कमी से रेबिज के मामलों में संकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है