Dhanbad News: जिले में चला एंटी क्राइम चेकिंग अभियान, कुल 1179 वाहनों की जांच

Dhanbad News: एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर रविवार को जिलेभर में व्यापक एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया. शाम से लेकर देर रात तक लगातार अभियान चलाया गया इस दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में नजर आया और जिले के शहरी व ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में सघन जांच की गई.

By MAYANK TIWARI | January 5, 2026 12:55 AM

अभियान के तहत कुल 1179 वाहनों की जांच की गई, जिसमें 809 दोपहिया तथा 370 चारपहिया वाहन शामिल रहे. पुलिस टीमों ने जिले के सभी प्रमुख चौक-चौराहों, राष्ट्रीय एवं राजकीय राजमार्गों, बाजार क्षेत्रों, बस स्टैंड, रिहायशी इलाकों एवं संवेदनशील स्थानों पर मोर्चा संभालते हुए वाहनों की गहन जांच की. वाहन जांच के दौरान ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, बीमा व प्रदूषण प्रमाण पत्र सहित अन्य आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन किया गया. साथ ही दोपहिया चालकों के हेलमेट पहनने और चारपहिया चालकों के सीट बेल्ट लगाने के नियमों का भी कड़ाई से पालन कराया गया. नियमों का उल्लंघन करने वालों को मौके पर ही चेतावनी दी गई तथा आवश्यकतानुसार कार्रवाई भी की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है