Dhanbad News : डी-नोबिली स्कूल डिगवाडीह में वार्षिक खेलकूद आयोजित

Dhanbad News : डी-नोबिली स्कूल डिगवाडीह में वार्षिक खेलकूद आयोजित

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | December 6, 2025 10:10 PM

Dhanbad News : डी-नोबिली स्कूल डिगवाडीह में वार्षिक खेल दिवस 2025 का आयोजन शनिवार को किया गया. मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लोक अदालत के न्यायाधीश पुलक कुमार बनर्जी व विशिष्ट अतिथि के रूप में धनबाद एसोसिएशन के डीएनएस एलुमनाई, समन्वयक आलोक कुमार अग्रवाला उपस्थित रहे. कार्यक्रम की शुरूआत आकर्षक मार्च-पास्ट से की गई. कार्यक्रम का सबसे आकर्षक और रोमांचक भाग था टग ऑफ वॉर (रस्साकशी), जिसमें छात्रों की ऊर्जा, टीम भावना और उत्साह देखते ही बनती थी. मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं. विशिष्ट अतिथि ने विद्यालय की खेल संस्कृति की प्रशंसा करते हुए छात्रों को निरंतर उत्साह और परिश्रम के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. समारोह में विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान किया गया. सफल आयोजन के पीछे प्रधानाचार्य फादर सुशील सुमन और के एम.जोसेफ के नेतृत्व की महत्वपूर्ण भूमिका रही. वाइस प्रिंसिपल सुरेश चक्रवर्ती, सीनियर सेक्शन को-ऑर्डिनेटर मधुमिता, जूनियर सेक्शन कोऑर्डिनेटर गुरमीत कौर, मेंटेनेंस इंचार्ज फादर राजेश डुंगडुंग, गेम्स टीचर तथा समर्पित आयोजन टीम का सहयोग सराहनीय रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है