Dhanbad News: बीआइटी सिंदरी में एनुअल एलुमनी मीट

Dhanbad News: देशभर से पूर्ववर्ती विद्यार्थियों का हुआ जुटान

By OM PRAKASH RAWANI | November 24, 2025 1:00 AM

Dhanbad News: देशभर से पूर्ववर्ती विद्यार्थियों का हुआ जुटान एलुमनी मीट का उद्घाटन करते अतिथि. Dhanbad News: बीआइटी सिंदरी में रविवार को एलुमनी सेल ने बीआइटी पूर्ववर्ती छात्र एसोसिएशन के सहयोग से ग्लोबल एनुअल एलुमनी मीट का आयोजन किया. संस्थान के देशपांडे सभागार में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों ने किया. समिति के संरक्षक निदेशक डाॅ पंकज राय ने कहा कि पूर्ववर्ती छात्रों की संस्था बिट्सा संस्थान को निरंतर प्रगति में सहयोग दे रहा है. इस दौरान पूर्ववर्ती छात्र समागम में देश के कोने-कोने से पूर्ववर्ती विद्यार्थियों का जुटान हुआ. विशिष्ट एलुमनी विनय मोहन पहाड़ी, यूके सिंह और डीके सिंह ने संस्थान की प्रगति एलुमनी सहभागिता और भविष्य की संभावनाओं पर अपने विचार साझा किये. कैरियर डेवलपमेंट काउंसिल के चेयरमैन डॉ घनश्याम ने संस्थान की हालिया उपलब्धियों, प्लेसमेंट तथा उद्योग संयोगों पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में स्कॉलरशिप घोषणा, एलुमनी नेटवर्किंग सत्र तथा 1996-2000 सत्र का सिल्वर जुबली उत्सव मनाने का निर्णय लिया गया. इस दौरान बीआइटी आर्ट्स क्लब ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. धन्यवाद ज्ञापन डाॅ आरके वर्मा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है