Dhanbad News: बच्चों का हुआ अन्नप्राशन व गर्भवती की गोद भराई
Dhanbad News: सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत हुआ कार्यक्रम
Dhanbad News: धनबाद. शुक्रवार को सेवा का अधिकार सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को हाउसिंग कॉलोनी स्थित नगर निगम पार्क में लगे शिविर में मंईयां सम्मान योजना व जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए फॉर्म भरने के लिए लोगों का तांता लगा रहा. मौके पर गोल्फ ग्राउंड आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका तनुजा ने बीरू बांसफोड़ व अनुष्का देवी की छह माह की बच्ची मायरा को खीर खिलाकर अन्नप्राशन कराया. बच्ची को खीर खिलाकर कटोरी-चम्मच उसे गिफ्ट किया गया. वहीं रिफ्यूजी कॉलोनी के सन्नी हांड़ी व सुजाता देवी के छह माह के पुत्र कबीर कुमार का भी अन्नप्राशन सेविका सविता कुमारी ने कराया. अन्नप्राशन के वक्त ‘खीर को प्रेम से खाओ गुड़िया, खीर को प्रेम से खाओ लल्ला, पहली बार अन्न को चखो बबुआ…’ गीत गाये गये. वहीं शुक्रवार को सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम के समापन पर जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा ईस्ट मटकुरिया वासेपुर में अन्नप्राशन व गोद भराई की रस्म का आयोजन किया गया. यहां 10 बच्चों का अन्नप्रासन व दो गर्भवती महिलाओं की की गोद भरी गयी. सेविका शमरीन साद्दाब ने मजहबी परवीन व शहर बानो की गोद भरायी की. उन्हें चुनरी ओढ़ा कर गोद में सुहाग सामग्री का पैकेट, पांच फल पांच सब्जी, दाल चावल, सोयाबीन दिये गये. साथ ही गर्भवती को बताया गया कि आठवें माह में गर्भस्थ शिशु की पोजिशन जानने के लिए स्वास्थ्य केंद्र में जाना जरूरी है. पौष्टिक व संतुलित खाना व दोपहर में दो घंटे आराम की जरूरत होती है. मां के स्वस्थ रहने से ही स्वस्थ बच्चे का जन्म होता है. इसलिए गर्भवती को अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान देना चाहिए. मौके पर केंद्र के 10 बच्चों को हुडी(स्वेटर) भी दी गयी. मौके पर सहायक नगर आयुक्त प्रसुन्न कौशिक, वार्ड नंबर 14 के पूर्व पार्षद मो. निसार आलम एवं झामुमो नेत्री नीलम मिश्रा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
