Dhanbad News : बाबू खाद तालाब से आठ फीट लंबा अजगर पकड़ाया

Dhanbad News : स्नेक सेवर ने अजगर को जंगल में छोड़ा

By MANOJ KUMAR | November 1, 2025 1:52 AM

Dhanbad News : शिवलीबाड़ी उत्तरी पंचायत के मैथन सिरामिक कारखाना के पीछे स्थित बाबू खाद तालाब से शुक्रवार को आठ फीट लंबा अजगर पकड़ कर पंचेत जीरो प्वाइंट के जंगल में छोड़ दिया गया. पंचायत के पूर्व मुखिया मो सनोव्वर ने अजगर का रेस्क्यू किया. उन्होंने बताया कि तालाब में कपड़ा धोने व नहाने जाने वाले कई स्थानीय लोगों ने बताया कि तालाब में लंबा सा अजगर है. इस सूचना पर स्थानीय लोगों के साथ मछली वालो जाल से अजगर को पकड़ा गया. बाद पंचेत के स्नेक सेवर लालटू चौधरी को अजगर सौंप दिया गया. श्री चौधरी ने पकड़े गये अजगर को पंचेत जीरो प्वाइंट के जंगलों में छोड़े जाने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है