Dhanbad News: एमबीबीएस में नामांकन लेने वाले सभी विद्यार्थी के प्रमाण पत्रों की होगी जांच

Dhanbad News: एसएनएमएमसीएच : संबंधित जिलों के उपायुक्त से जांच कर मांगी गयी है रिपोर्ट

By OM PRAKASH RAWANI | November 14, 2025 1:03 AM

Dhanbad News: एसएनएमएमसीएच : संबंधित जिलों के उपायुक्त से जांच कर मांगी गयी है रिपोर्ट

Dhanbad News: शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर अनुसूचित जनजाति (एसटी) कोटे से एमबीबीएस में नामांकन लेने वाली गोड्डा की छात्रा का नामांकन रद्द होने के बाद अब नामांकन लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं के प्रमाण पत्रों की जांच होगी. गुरुवार को सभी प्रमाण पत्रों को संबंधित जिला के उपायुक्त को भेजकर इसकी जांच कर रिपोर्ट मांगी गयी है. जाति प्रमाण, आवासीय प्रमाण पत्र समेत अन्य प्रमाण पत्रों की जांच की होनी है. वहीं एजुकेशन प्रमाण पत्रों की जांच के लिए संबंधित बोर्ड को भेजा जायेगा. रिपोर्ट के आधार पर आगे की प्रक्रिया की जायेगी.

सुपर कमेटी का हुआ गठन

जिला स्तर पर जांच के लिए पहले से कमेटी गठित है. गुरुवार को सुपर कमेटी का गठन किया गया. इसमें मेडिसिन विभाग, नेत्र रोग विभाग व सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष के साथ ही डॉ सुमन को रखा गया है. ये कमेटी जिला स्तर पर काम करेगी. सारे प्रमाण पत्रों की जांच करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है