Dhanbad News : बीबीएमकेयू कुलपति का आजसू छात्र संघ ने किया घेराव

Dhanbad News : वार्ता में विश्वविद्यालय प्रशासन के आश्वासन पर समाप्त हुआ आंदोलन

By MANOJ KUMAR | June 22, 2025 2:04 AM

Dhanbad News : आजसू छात्र संघ के प्रदेश महासचिव विशाल महतो के नेतृत्व में शनिवार को बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) के कुलपति प्रो राम कुमार सिंह के कार्यालय का घेराव किया गया. आंदोलन की शुरुआत विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित बिनोद बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गयी. इसके बाद छात्रसंघ के सदस्यों ने नारेबाजी करते हुए कुलपति कक्ष तक मार्च किया. संगठन की ओर से छह प्रमुख मांगें रखी गईं, जिनमें राजगंज डिग्री कॉलेज के शासी निकाय में जनप्रतिनिधि का परिवर्तन, अवैध नियुक्त शिक्षक रंजीत सिंह की बर्खास्तगी की अनुशंसा, लॉ कॉलेज धनबाद में पूर्ण शासी निकाय गठन, सभी बैकलॉग परीक्षाओं का नियमित संचालन,एनइपी के वैल्यू एडेड और स्किल एनहांस कोर्स के लिए शिक्षकों की बहाली तथा शोधार्थियों को महाविद्यालयों में पढ़ाने के बदले निश्चित मानदेय देने की मांगें शामिल थीं. करीब चार घंटे तक चले इस घेराव और वार्ता के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने आश्वासन दिया, जिसके बाद आंदोलन समाप्त किया गया. वार्ता में कुलपति के साथ कुलसचिव प्रो राधानाथ त्रिपाठी सहित विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारी शामिल थे. कार्यक्रम में रतिलाल महतो, कुल्लू चौधरी, विक्की कुमार, कृष्णा महतो, बिजय महतो, भोला पासवान, विवेक महतो, राजेश ठाकुर, दिवाकर महतो, बंटी हाड़ी, विष्णु गोप, कीर्ति गोप, भीम महतो, शुभम रजक, रोहित महतो, आनंद पांडेय, प्रेम पांडेय, मनिंदर सिंह, कमल महतो, सचिन महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है