Dhanbad News: एटक नेता बैजनाथ यादव समर्थकों के साथ बीसीकेयू में शामिल

Dhanbad News: एटक नेता बैजनाथ यादव समर्थकों के साथ बीसीकेयू में शामिल

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 18, 2025 8:05 PM

Dhanbad News: माटीगढ़ा स्थित गोवर्धन पर्वत में शुक्रवार को बीसीकेयू के मिलन समारोह का आयोजन धनंजय महतो की अध्यक्षता में किया गया. सर्वप्रथम सीटू के महामंत्री एसके बक्सी को श्रद्धांजलि दी गयी. समारोह में मुख्य अतिथि बीसीकेयू के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह माले के पोलित ब्यूरो सदस्य हलधर महतो की उपस्थिति में एटक के वरीय नेता बैजनाथ यादव अपने समर्थकों के साथ बीसीकेयू में शामिल हो गये. हलधर महतो ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि श्री यादव के नेतृत्व में संगठन और मजबूत बनेगा. श्री महतो ने कहा : केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के के कारम सार्वजनिक उपक्रम बर्बाद हो रहे हैं. ट्रेंड यूनियनों को बुनियादी लड़ाई लड़ने के लिए जन आंदोलन करना होगा. वरना यूनियन नहीं बचेगी, सिर्फ ट्रेड ही रह जायेगा. उन्होंने 22 अप्रैल बोकारो में माले के स्थापना पर आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कन्वेंशन को सफल बनाने की अपील की. मौके पर केंद्रीय सचिव जेके झा, सीताराम कर्मकार, बलदेव वर्मा, एमडी अहसान अहमद, रामेश्वर साव, बद्री कुमार सिंह, विनोद चौहान, महेंद्र ठाकुर, राजेंद्र रजक, सौखी मांझी, संजय सिंह, अर्जुन महतो, शिवकुमार सिंह, योगेंद्र सिंह, आशीष राय, गीता देवी आदि थे. संचालन प्रताप वर्णवाल ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है