Dhanbad News : हंगामे बीच ग्रामीणों की सुविधाओं की क्षति पहुंचाये बगैर कार्य करने पर बनी सहमति

Dhanbad News : सड़क चौड़ीकरण कार्य को ग्रामीणों ने रोका, अलकडीहा ओपी में हुई त्रिपक्षीय वार्ता

By MANOJ KUMAR | November 1, 2025 2:08 AM

Dhanbad News : लोदना क्षेत्र के जयरामपुर कोलियरी अंतर्गत में बीआर कंपनी मुहल्ले के पास आउटसोर्सिंग परियोजना में गुरुवार को करायी जा रही सड़क चौड़ीकरण कार्य को ग्रामीणों द्वारा विरोध कर रोक देने के बाद शुक्रवार को अलकडीहा ओपी में त्रिपक्षीय वार्ता हुई. अलकडीहा ओपी में लगभग दो घंटे तक हंगामे के बीच हुई वार्ता में ग्रामीणों की किसी भी सुविधा को क्षति पहुंचाये बगैर सड़क चौड़ीकरण कार्य करने के मुद्दे पर दोनों पक्षों में सहमति बनी. वार्ता ओपी प्रभारी अरुनीश रोशन की अध्यक्षता में हुई. मौके पर पीओ एसके सिन्हा ने कहा कि परियोजना में कोयला खनन करने के दौरान वाहनों के आवागमन तथा आम जनता के लिए भी एक ही रास्ता होने के कारण सड़क पर हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. परियोजना विस्तारीकरण व आम जनता की सुविधा के लिए सड़क चौड़ीकरण कार्य जरूरी है. वहीं ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे नेताओं ने ओपी प्रभारी से कहा कि प्रबंधन सड़क चौड़ीकरण की आड़ में स्थानीय मोहल्लों का विस्थापन करने की साजिश रच रही है, जिसे किसी भी कीमत पर होने नहीं देंगे. बढ़ते विवाद को देखते हुए पुलिस ने हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को सामंजस्य बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया. इसके बाद प्रबंधन और ग्रामीणों के बीच सहमति बनने पर 24 घंटे बाद सड़क चौड़ीकरण कार्य शुरू हुई. मौके पर प्रबंधक एस शील, आउटसोर्सिंग परियोजना प्रतिनिधि संतोष सिंह, अमित सिंह, रूपक सिन्हा, दीपक सिंह, रंजीत कुमार पासवान, सहदेव भुइयां, पंकज सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है