Dhanbad News: एजीएम ने किया कोचिंग डिपो, क्रू लॉबी का निरीक्षण

Dhanbad News: धनबाद डीआरएम व अधिकारियों के साथ बैठक कर दिये कई निर्देश

By OM PRAKASH RAWANI | October 24, 2025 12:19 AM

Dhanbad News: पूर्व मध्य रेल अपर महाप्रबंधक अमरेंद्र कुमार ने गुरुवार को धनबाद कोचिंग डिपो, क्रू लॉबी एवं रनिंग रूम का निरीक्षण किया. वहां उपलब्ध सुविधाओं, स्वच्छता एवं कर्मचारियों की कार्य प्रणाली की समीक्षा की. उन्होंने कोचिंग के रख-रखाव कार्यों की गुणवत्ता एवं यात्री सुविधा से संबंधित विषयों पर सुधारात्मक निर्देश दिये. अपर महाप्रबंधक ने धनबाद डीआरएम कार्यालय में मंडल रेल प्रबंधक अखिलेश मिश्र सहित अन्य शाखा अधिकारियों के साथ बैठक कर परिचालन, सुरक्षा, संरक्षा एवं यात्री सुविधाओं से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की. कई दिशा-निर्देश दिये. .

धनबाद से गोमो तक लिया जायजा

अपर महाप्रबंधक ने धनबाद से गोमो तक फुट प्लेट निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रेल मार्ग, सिग्नलिंग प्रणाली एवं परिचालन व्यवस्था का अवलोकन किया. सुरक्षा मानकों के पालन की समीक्षा की. साथ ही, गोमो लोको शेड का भी निरीक्षण किया. उन्होंने लोकोमोटिव के रख-रखाव, संसाधन प्रबंधन एवं सुरक्षा उपायों का जायजा लिया. कई निर्देश भी दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है