Dhanbad News: श्रम विभाग की कार्रवाई के बाद स्कूलों ने शुरू किया बकाया भुगतान

Dhanbad News: सिंबायोसिस ने पांच व वैली पब्लिक स्कूल ने जमा किये तीन लाख रुपये

By OM PRAKASH RAWANI | October 24, 2025 9:27 PM

Dhanbad News: सिंबायोसिस ने पांच व वैली पब्लिक स्कूल ने जमा किये तीन लाख रुपयेDhanbad News: श्रम विभाग की सख्त कार्रवाई के बाद जिले के निजी स्कूलों ने श्रमिकों का बकाया भुगतान शुरू कर दिया है. विभाग द्वारा धनबाद के सिंबायोसिस व पंचेत के वैली पब्लिक स्कूल पर सेस कर बकाया को लेकर क्रमशः पांच और 15 लाख रुपये सेस कर बकाया का नोटिस भेजा था. सेस कर जमा नहीं करने पर विभाग ने दोनों स्कूल पर सर्टिफिकेट केस कर दिया है. इसके बाद सिंबायोसिस स्कूल ने पांच लाख रुपये सेस कर का भुगतान कर दिया. वहीं वैली पब्लिक स्कूल, जिसके अधीन स्कूल, हॉस्टल, शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज संचालित होते हैं ने 15 लाख में से तीन लाख रुपये जमा किया है. वहीं बाकी 12 लाख रुपये स्कूल प्रबंधन ने किस्तों में चुकाने की बात कही है.

श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए कार्रवाई : प्रवीण कुमार

सहायक श्रम आयुक्त प्रवीण कुमार ने बताया कि दोनों स्कूलों के खिलाफ कर्मचारियों ने वेतन और सेस बकाया की शिकायत की थी. जांच में आरोप सही पाये जाने के बाद विभाग ने प्रमाण पत्र मामला दर्ज कर वसूली प्रक्रिया शुरू की. इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने भुगतान किया. विभाग का कहना है कि यह कार्रवाई श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए की जा रही है और आगे भी ऐसे मामलों में सख्ती बरती जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है