Dhanbad News: शराब बेचने से इनकार करने पर सास व पत्नी ने युवक पर फेंका तेजाब
Dhanbad News: पीड़ित के पिता ने धनसार थाना में की शिकायत
Dhanbad News: पत्नी और सास को शराब बेचने से मना करने पर दामाद पर तेजाब फेंकने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़ित के पिता अशोक साव ने धनसार थाने में बहू और उसकी मां के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने पुलिस को बताया कि सोमवार को उसका बेटा राजेश साव अपनी पत्नी राधा देवी को मायके से घर लाने के लिए गया हुआ था. बहू की मां रोहिणी देवी पहले से अवैध शराब बेचने का काम करती है. ससुराल जाने पर बेटे राजेश को पता चला कि मां के साथ उसकी पत्नी भी शराब बेचती है, उसने विरोध किया तो पत्नी और सास दोनों ने मिलकर उसपर तेजाब फेंक दिया. इस घटना में बेटा राजेश झुलस गया. इलाज के लिए उसे एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
