Dhanbad News: शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोपी गिरफ्तार

शादी का झांसा देकर छह साल तक यौन शोषण के आरोपी को धनसार पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

By ASHOK KUMAR | October 7, 2025 1:56 AM

धनबाद.

शादी का झांसा देकर छह साल तक यौन शोषण करने के आरोप में धनसार थाना की पुलिस ने सोमवार को बलियापुर थाना क्षेत्र के आमझर निवासी विवेक कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उसके खिलाफ धनसार थाना में कांड संख्या 168/25 दर्ज है. धनसार थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने उसके खिलाफ 12 सितंबर 2025 को मामला दर्ज कराया था. प्राथमिकी दर्ज होने के दो दिन के बाद बीमारी से युवती की मौत हो गयी थी.

छह साल से रिलेशनशिप में था

पुलिस ने बताया कि युवती ने युवक पर आरोप लगाया था कि वह छह साल से उसके साथ रिलेशनशिप में थी. युवक शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करता था. इस दौरान युवती गर्भवती हुई तो उसका गर्भपात करवा दिया. इस बीच युवती के गंभीर बीमारी से ग्रसित होने पर युवक ने उसे छोड़ दिया. इसके बाद युवती ने धनसार थाना में युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है