Dhanbad News : सड़क पर बने गड्ढों से हो रहे हादसे, पानी के बहाव के कारण कई स्थानों पर टूट गयी है सर्विस लेन

प्रभात पड़ताल : तीन माह में हुई बारिश से खराब हुई गोविंदपुर जीटी रोड, जल जमाव बना परेशानी का कारण, चलना हुआ मुश्किल

By NARENDRA KUMAR SINGH | August 25, 2025 1:37 AM

पिछले तीन माह में हुई बारिश से गोविंदपुर जीटी रोड का हाल खराब हो गया है. जगह-जगह गड्ढे बन गये हैं. इन गड्ढों में पानी जमा रहता है. इससे वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं. इन गड्ढों में गिरकर कई दो पहिया वाहन चालक घायल हो चुके हैं. गोविंदपुर बाजार में सुभाष चौक पर बने बड़े गड्ढों से वाहनों के परिचालन और मुड़ने में परेशानी हो रही है. इस वजह से जीटी रोड जाम हो जाता है. गोविंदपुर ऊपर बाजार में पुलिया लंबे समय से जाम है. इस वजह से बारिश का पानी विभिन्न घरों और दुकानों में घुस जाता है. मुख्य जीटी रोड पर भी जगह-जगह गड्ढे हो गये हैं. इससे भी हादसे हो रहे हैं. बारिश से जीटी रोड का सर्विस लेन विभिन्न स्थानों पर कट गया है और पानी बहाव के कारण टूट भी गया है. कई स्थानों पर सर्विस लेन पर चलना मुश्किल हो गया है.

सड़कों पर कचरे का अंबार, लाइट का भी नहीं है इंतजाम :

भीतिया, रतनपुर समेत अधिकांश अंडरपास में लाइट का कोई प्रबंध नहीं है. सभी अंडरपास में जल जमाव रहता है. इस कारण वाहनों को गुजरने में परेशानी होती है. बारिश का कचरा भी अंडरपास में भर गया है. इसके अलावा गोविंदपुर बाजार के विभिन्न स्थानों पर जीटी रोड में गंदगी के अंबार लगे हुए हैं. इसकी सफाई नहीं हुई है. आसपास के दुकानदार सड़क पर कचड़ा फेंक दे रहे हैं. गोविंदपुर बाजार में सरकारी अस्पताल का दरवाजा से लेकर पोस्ट ऑफिस के आगे तक गंदगी के ढेर लग गये हैं.

टुंडी रोड मुहाना के गड्ढे में फंस रहे वाहन :

टुंडी रोड मुहाना में बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं और इससे वाहन फंस जाते हैं. इसके अलावा विलेज रोड समेत विभिन्न मोड पर एप्रोच सड़क को जीटी रोड से सही तरीके से नहीं जोड़ा गया है. इससे वाहनों को अप्रोच सड़क में जाने में काफी परेशानी हो रही है. यही हाल कालाडीह मोड़, रंगडीह मोड़ समेत विभिन्न अप्रोच सड़क की है. बरवाअड्डा से बराकर के बीच लाइट के लिए जगह-जगह पोल लगाये गये हैं, परंतु कुछ स्थानों पर पोल नहीं लगे हैं , कुछ स्थानों पर लाइट जल रहे हैं, तो कहीं नहीं जल रहे हैं. गोविंदपुर बाजार में भी सभी स्थानों पर पोल नहीं लगे हैं और सभी लाइट नहीं जल रहीं.

बरवाअड्डा से बराकर तक की सड़क हो गयी है खराब :

झारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन के अध्यक्ष अमितेश सहाय, महासचिव राजीव शर्मा एवं कोषाध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल ने बताया कि केवल गोविंदपुर ही नहीं दुर्गापुर परियोजना निदेशक के क्षेत्र अंतर्गत बरवाअड्डा से बराकर तक जीटी रोड की स्थिति चौपट हो गयी है. उन्होंने परियोजना निदेशक से सड़क के खतरनाक गड्ढों की अविलंब मरम्मत, सर्विस लेन दुरुस्त करने और बरवाअड्डा से बराकर तक लाइट का प्रबंध करने की मांग की है.

सर्विस लेन पर फिर दुर्घटनाग्रस्त वाहन लगाने लगी गोविंदपुर पुलिस :

इधर गोविंदपुर पुलिस ने जीटी रोड के सर्विस लेन पर फिर से दुर्घटनाग्रस्त और जब्त वाहनों को लगाना शुरू कर दिया है. हालांकि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण दुर्गापुर ने गोविंदपुर और निरसा बाजार इलाके से अतिक्रमण हटाने के लिए रविवार को अतिक्रमणकारियों को माइक से चेतावनी दी. कहा है कि तीन दिनों में अतिक्रमण हटा लें अन्यथा प्राधिकरण जिला प्रशासन के सहयोग से निरसा और गोविंदपुर में फिर अतिक्रमण हटायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है