Dhanbad News : जीटी रोड पर एक के पीछे एक टकराये कई वाहन, टैंकर चालक जख्मी

कंटेनर चालक ने अचानक ब्रेक लगाया, पीछे से आ रहे टैंकर का ब्रेक हुआ फेल

By NARENDRA KUMAR SINGH | May 5, 2025 12:30 AM

बरवाअड्डा जीटी रोड पर कौआबांध में रविवार को हुई वाहनों की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों का इलाज धनबाद के अस्पताल में चल रहा है. घायल टैंकर चालक अमन ने बताया कि उसके टैंकर के आगे एक कंटेनर चल रहा था. कंटेनर के चालक ने अचानक ब्रेक लगाया. इसके बाद उसने भी टैंकर में ब्रेक लगाया, तो ब्रेक अचानक फेल हो गया. इससे टैंकर कंटेनर से टकरा गया. टैंकर के पीछे एक 407 वाहन और टाटा मैजिक भी आपस में टकरा गये. इस दुर्घटना में अमन का दोनों पैर टूट गया है. वह मध्य प्रदेश से टैंकर लेकर कोलकाता जा रहा था. गोविंदपुर पुलिस ने सभी दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है. तीन वाहनों को पुलिस यार्ड में रखा गया है, जबकि टैंकर का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने की वजह से सड़क पर ही खड़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है