Dhanbad News : इंडियन आइडल सीजन 16 में धनबाद के अभिषेक की गायकी पर जजों ने दिल खोलकर दिया आशीर्वाद
Dhanbad News : सुखविंदर ने कहा- इसने रुला दिया, बोलीं श्रेया-स्पीकर फाड़ परफॉर्मेंस
Dhanbad News : सत्या राज, धनबाद. सोनी टीवी के रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 16 के प्रीमियर पार्टी में कोयलांचल के अभिषेक की गायकी पर शो के जजों ने दिल खोलकर आशीर्वाद लुटाया. शनिवार के लाइव शो में अभिषेक चौथे प्रतिभागी थे. उनके आते ही जोरदार स्वागत हुआ. जज विशाल ददलानी ने सबसे पहले कमेंट दिया, कहा तुम्हारी मुस्कुराहट सबसे बड़ी ताकत है. इंडियन आइडल के मंच पर जो आते हैं और सच्चे दिल से गाते हैं, उन्हें रोका नहीं जा सकता. आप अपने दम पर बड़े कलाकार बनोगे. परिवार के सपने पूरा करोगे. वहीं श्रेया घोषाल ने स्पीकर फाड़ परफॉर्मेंस कहा. कहा कि तुम्हारे गले में मां सरस्वती का आशीर्वाद है. तुम बस उनसे जुड़े रहो, लक्ष्मी आयेंगी. सब अच्छा होगा. जैसे ही स्क्रीन पर अभिषेक ने ‘बेजान दिल को तेरे इश्क ने जिंदा किया…’ गाना शुरू किया पिन ड्राप साइलेंस छा गया. सिंगिग के बाद सिंगर सुखविंदर सिंह ने कहा कि इसने मेरा यहां आना सिद्ध कर दिया. मुझे यहां गाकर जितनी खुशी नहीं हुई, जितना इसका गाना सुनकर हुई. इसके गाने ने रुला दिया.
अभिषेक को स्क्रीन पर देखते ही परिवार ने किया क्लैपिंग :
जगजीवन नगर डॉक्टर्स कॉलोनी में अभिषेक के घर में आज बहुत रौनक थी. पूरा परिवार अभिषेक की गायकी सुनने के लिए तैयार बैठा था. चौथे नंबर पर जैसे ही अभिषेक को बुलाया गया, पूरा परिवार खुशी से झूम उठा. सबने क्लैपिंग कर खुशी जाहिर की. अभिषेक को गाते देख उसके ममेरे भाई कक्षा फोर का छात्र सक्षम रो पड़ा. अभिषेक के पिता अजय व मां रीता ने कहा कि हमारा बच्चा जिस मंच पर है, उसके पीछे कड़ी मेहनत है. कभी किसी चीज के लिए जिद नहीं की. बहन नि़धि, मामा पंकज सांवरिया, नीरज सांवरिया, मामी, ममेरी बहन प्रिशा, भाई वैभव, विभोर सभी ने कहा भैया आप इंडियन आइडल बन कर आओ.खुलने वाली है वोटिंग लाइन :
गाला राउंड चल रहा है. इसके बाद वोटिंग लाइन खुल जायेगी. वोटिंग लाइन के खुलते ही सभी अभिषेक को वोटिंग करें, ताकि कोयलांचल का हीरा इंडियन आइडल के मंच का चमकता सितारा बने.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
